अभिषेक की रिपोर्ट -दुमका /74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में CM हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही CM हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का निरीक्षण किया. परेड में 14 प्लाटून शामिल थे, जिसमें जिला पुलिस बल,IRB , JAP ,SSB, NCC के जवान शामिल थे. वही, इस अवसर पर CM हेमंत सोरेन ने राज्य और देशवासियों को “गणतंत्र दिवस” की शुभकामनाएं दी है. CM हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार को अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ योजना के तहत 55 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोग ग्रीन राशन कार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।साथ ही CM हेमंत ने कहा की मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के तहत 3,500 रुपये उन किसानों को हस्तांतरित किए जा रहे हैं, जो इस साल बीज बोने में विफल रहे हैं या जिनकी 33 प्रतिशत से अधिक फसल बर्बाद हुई है।CM हेमंत सोरेन कहा कि उनकी सरकार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।CM ने कहा कि राज्य में बच्चों की शिक्षा में सहायता के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, साथ ही उनके लिए मुफ्त कोचिंग के प्रावधान भी किए गए हैं।