सौरभ की रिपोर्ट : एसएसबी ने बॉर्डर एरिया से बरामद की प्रतिबंधित ड्रग्स की बड़ी खेप.खबर मधुबनी ज़िला के इंडिया नेपाल बार्डर स्थित लौकहा थाना क्षेत्र के लौकहा मुख्य बाजार की हैं जहां लौकहा एसएसबी 18वी बटालियन के जवानों ने बॉर्डर से 50 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र के लौकहा बाज़ार में एक ट्रक से अनलोड हो रहे ड्रग्स की खेप बरामद की।जानकारी के मुताबिक एसएसबी की नाका पार्टी की नज़र ट्रक से उतारे जा रहे कार्टून पर पड़ी तो शक होने पर पूछताछ शूरू की। वहीं कार्टून खोलने पर छः कार्टून में बंद 540 बोतल डायलेक्स डीसी नामक प्रतिबंधित दवा बरामद हुई।इधर एसएसबी को देखते ही ट्रक चालक फरार हो गया जबकि एसएसबी ने BR-06-GE-2548 नम्बर की सामान लदी ट्रक सहित मुजफ्फरपुर निवासी ट्रक के खलासी चुन्नू राय को पकड़ लिया।पूछताछ में चुन्नू राय ने बताया कि उक्त समान अनुपम कॉम्प्लेक्स सिकंदरपुर मुजफ्फरपुर आदर्श इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी के द्वारा लोड किया गया था जिसकी डिलीवरी लौकहा मुख्य बाजार स्थित दवा दूकान गोविंद मेडिकल स्टोर में देनी थी। वहीं वह दूकान के क़रीब ट्रक खड़ी कर रखा था व मेडिकल स्टोर के लेबर अनलोडिंग में लगे थे इतने में उसे एसएसबी ने पकड़ लिया। उक्त दवा दुकान गोविंद मेडिकल स्टोर में कुछ समय पहले भी ड्रग इंस्पेक्टर और एसएसबी के द्वारा कोरेक्स बेचने की सूचना पर संयुक्त रूप से छापामारी की गईं थीं।सूत्रों के मुताबिक इंडिया नेपाल बार्डर के भारतीय इलाकों के लौकहा, ललमनियां, लदनियां, लौकही, अंधरामठ थाना क्षेत्र सहित कई इलाकों में धड़ल्ले से प्रतिबंधित ड्रग, नशीली गोली व नशे की सुई का कारोबार अवैध ढंग से फल-फूल रहा है। प्रतिदिन नेपाल के भीतरी इलाकों से सैकड़ों लोग भारतीय सीमा क्षेत्र में ड्रग्स, गोली और सुई लेने आते हैं व नशे की हालत में इधर उधर सड़कों पर भटकते खुले आम देखे जाते हैं।वहीं लोगों का ये भी कहना है कि ड्रग्स के आदी हो चुके ये नशेड़ी लोग चंद पैसों से ड्रग्स खरीदने के लिए चोरी जैसी घटना को भी अंजाम देते हैं। साथ ही नशे की हालत में ओवरस्पीड गाड़ी चलाने पर अक्सर सड़क दुर्घटना जैसी वारदात होती है जिसमें कई लोगों की जानें जा चुकी है।शराबबंदी वाले बिहार में ड्रग्स का कारोबार इतना फैल चुका है की स्थानीय युवा भी अब ड्रग्स का सेवन करने लगे हैं।अभी हाल ही में जिला के अंधरामठ थाना पुलिस ने भी 271 बोतल अलग अलग ड्रग्स की खेप पकड़ी थी।उक्त प्रतिबंधित दवा सिर्फ मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन पर बेचा जाता है जबकि नशे के रूप में इस्तेमाल के लिए भारी मात्रा में इसकी अवैध खरीद बिक्री होती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाकें में कई ऐसे बड़े ड्रग माफिया हैं जिनकी ऊपर तक सेटिंग है और कोई कारवाई नहीं हो रही।नारकोटिक्स डिपार्टमेंट और ड्रग्स इंस्पेक्टर बस दिखावे की चीज बनी बैठी है वहीं बॉर्डर एरिया में डबल लेयर सिक्युरिटी के रूप में एसएसबी और लोकल पुलिस रहने के बावजूद ड्रग्स के कारोबार का फैलना चिंता जनक है।फिल्हाल एसएसबी ने जब्त ट्रक, प्रतिबंधित दवा और पकड़े गए चुन्नू राय को लौकहा पुलिस के हवाले किया जिसको गिरफ्तार कर जेल भेजने की कारवाई की जा रही है।