निखिल की रिपोर्ट -गया: बिहार विधान परिषद चुनाव-2023 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह ने जदयू पार्टी से नामांकन पर्चा भरा. वहीं भाजपा प्रत्याशी जीवन कुमार ने भी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया से नामांकन पर्चा भरा. नामांकन पर्चा भरने के बाद दोनों नेताओं के समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और उन्हें बधाई दी. इसके बाद विभिन्न जगहों पर सभा का आयोजन किया गया.इस मौके पर जदयू प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल में हमने शिक्षकों के लिए बहुत कार्य किया है. कुछ कार्य जो बच गए हैं, वह हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा होगा. वैसे तो शिक्षकों का वेतनमान बढ़ा है. लेकिन उनके वेतनमान में और भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही उनकी जो राज्य कर्मी का दर्जा देने, पेंशन सहित जो अन्य मांगे हैं, उसे पूरा करने लिए हम प्रयास करेंगे. इसके लिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं को रखने का काम करेंगे. हमें उम्मीद है उनकी समस्याएं दूर होगी.वही भाजपा प्रत्याशी जीवन कुमार ने कहा कि गया शिक्षक निर्वाचन सीट से हमने अपना नामांकन पर्चा भरा है. शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना ही हमारी प्राथमिकता होगी. दशकों से शिक्षकों की समस्याएं बनी हुई है. जो लोग जनप्रतिनिधि के रूप में चुन कर गए, वे शिक्षकों से किए हुए वादे को भूल गए. निश्चित रूप से उनकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती है. लेकिन जो वादा वे शिक्षकों से करके जनप्रतिनिधि बने, उन्हें अपने वादे पर खरा उतरना चाहिए था. शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हम चुनाव लड़ रहे हैं और हर हाल में उनकी समस्या को दूर करना हमारी प्राथमिकता होगी.