जम्मू-कश्मीर, निखिल दुबे : जम्मू शहर का रेलवे स्टेशन मंदिर का आकार लेने जा रहा है। इसके लिए पुनर्विकास का काम चल रहा है। प्रस्तावित मॉडल तैयार है। 266 करोड़ की परियोजना में रेलवे स्टेशन का नरवाल की तरफ से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। यहां पर गुंबद जैसा डिजाइन देखने के लिए मिलेगा जो मंदिरों के शहर की तस्वीर को बयां करेगा। इसके साथ चार प्लेटफार्म, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सब-वे, सिग्नल और कंट्रोल रूम सहित यात्रियों की सुविधा से जुड़े अन्य काम किए जाएंगे। जम्मू स्टेशन पर मां वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए देश-विदेश से भक्त आते हैं इसलिए संरचना मंदिर जैसी प्रस्तावित की गई है। 2025 तक प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। जम्मू रेलवे स्टेशन से माल गोदाम को बाड़ी ब्राह्मणा में शिफ्ट किया है। अब दूसरे प्रवेश द्वार का निर्माण शुरू है।
Majestic Makeover: Proposed design of the to be redeveloped Jammu Tawi Railway station. pic.twitter.com/5mWKTaCypu
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 25, 2023
यात्री सुविधा से जुड़े निर्माण ढांचे को पीपीपी मोड के जरिये तैयार किया जाएगा, जबकि ट्रैक और परिचालन से जुड़ा काम रेलवे खुद करेगा। केंद्रीय रेल मंत्री रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित मॉडल जारी किया है। इसके तहत दोनों मुख्य प्रवेश द्वार की इमारत पर मंदिर का गुंबद होगा। इसके सामने पार्क बनेगी, जिसमें लोग आराम कर सकेंगे। वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था और शॉपिंग माल जैसी सुविधाएं होगी। प्रवेश द्वार का काम पीपीपी मोड पर रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) करेगी। जम्मू रेलवे स्टेशन को यात्री हब के रूप में तैयार किया जाएगा। नया प्रवेश द्वार बनने के साथ टिकट काउंटर, यात्री वेटिंग हाल, चार नए प्लेटफार्म, वॉशिंग लाइन, स्टेब्लिंग लाइन बनेगी। इससे स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।