कौशलेन्द्र पाराशर -पटना / आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शरद पवार और बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे से मिलेंगे, प्रधानमंत्री मोदी को हराने की रणनीति तय होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को लेकर 10:30 बजे की फ्लाइट से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिलवाने के लिए विधान परिषद के सभापति देवेश ठाकुर ने पहले ही जाकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे से टाइम ले लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर का खाना मुंबई में ही खाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे को समझाने का प्रयास करेंगे कि विपक्ष को एकजुट होकर लोकसभा का चुनाव लड़ना होगा तभी मोदी को हराना संभव होगा। लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार धुआंधार दौरा कर रहे हैं।