हरलाखी से संवाददाता-दीपक कुमार साह की रिपोर्ट/हरिने गांव के महेश मिश्र की 18 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शादी का प्रलोभन देकर और विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर लाखों का चूना लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले को लेकर पीड़ित लड़की ने अपने परिवार के साथ हरलाखी थाना पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत दी है। जिसके मुताबिक लड़की को फेसबुक पर किसी विदेशी व्यक्ति से दोस्ती हुई और उससे वह लगातार बातचीत कर रही थी। बातचीत करते करते दोनों ने एकदूसरे से शादी करने का भी फैसला कर लिया। शादी के नाम पर विदेशी व्यक्ति ने लड़की को कहा कि मैंने तुम्हारे बैंक एकाउंट में 15 लाख रुपये भेजा है। जिसका मेसेज भी लड़की के मोबाइल पर आया। उसके बाद विदेशी व्यक्ति ने कहा कि शादी में होने वाले खर्च के लिए रुपये व व विवाह का सामना उपहार के तौर पर भेज रहे हैं। जिसका फ़ोन आने पर लड़की को पुलिस से उपहार छुड़ाने के नाम पर लड़की से अलग अलग किस्तों में करीब 4 लाख 60 हज़ार रुपये ठग लिए। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।