प्रियंका की रिपोर्ट /दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका, चेरियाबरियारपुर द्वारा गुरुवार को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन प्रखंड कार्यालय के मैदान में किया गया। जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियतम सम्राट, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष अमर कुमार, प्रबंधक रोजगार सुधीर कुमार, जीविका दीदियां सहित अन्य अतिथियों ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया।मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा कि जीविका युवाओं को हुनरमंद बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर सक्रिय है। उन्होंने आगे कहा कि जीविका महिला सशक्तीकरण की एक शानदार मिसाल है। जीविका के कारण बिहार बदलाव की वाहक बन चुकी है।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियतम सम्राट ने प्रखंड में इस तरह के उपयोगी आयोजन के लिए जीविका को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रोजगार देने वाली कंपनियां चलकर हमारे पास आई हैं, हमें इसका लाभ लेना चाहिए। अतिथियों द्वारा स्टालों का निरीक्षण किया गया। मंच का संचालन मैनेजर-एमएनई मनोज कुमार मधुकर ने किया।रोजगार मेला में 14 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कुल 1334 युवाओं ने अपना निबंधन करवाया। सीधी भर्ती में कुल 739, डीडीयूजीकेवाय में 14, आरसेटी में 54 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया। अतिथियों द्वारा युवाओं के बीच नियोजित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया गया।आयोजन में प्रबंधक एचएन रजनीश कुमार, मैनेजर कॉम राजीव रंजन, क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार भारती, सामुदायिक समन्वयक अभिज्ञान राजन, सहित जीविकाकर्मी, जीविका कैडर, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।