वाराणसी। लॉकडाउन के दौरान शहर के हर सक्षम व्यक्ति आगे आकर जरुरतमंदों के मदद में लगे हैं। इसी क्रम में ग्राम सभा सुसवाही के प्रधान प्रतिनिधि सुरेश ऊर्फ गुड्डू पटेल ने भी जरूरतमन्दों के बीच पूड़ी सब्जी, खीर बंटवा कर लाकडाउन में फंसे बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के साथ सुसवाही के भी सैकडों जरूरतमंदों को राहत प्रदान की।
विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह औढे और काशी विद्यापीठ ब्लॉक के बीडीओ पीराम कृपाल द्विवेदी ग्राम सभा सुसवाही के पंचायत भवन पहुंचे जहां सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश पटेल द्वारा अपने मित्रों एवं क्षेत्रीय समाजसेवियों से मिले सहयोग से प्रतिदिन जरूरतमंदों को लॉकडाउन के पहले दिन से ही भोजन वितरण किया जा रहा है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लाईन लगवा कर सभी जरुरतमंदों एवं असहाय लोगों को पुड़ी सब्जी और खीर वितरित कराया। इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह औढे, वीडिओ राम कृपाल द्विवेदी ने अपने हाथों से खुद जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया।
विधायक सुरेन्द्र सिंह औढ़े ने कहा कि जो लोग लॉकडाउन में फंसे हुए हैं उनके साथ-साथ अन्य जरूरतमन्दों की परेशानी दूर करने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में हम सभी लगे हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर घर में रहते हुए अपने और दूसरों को संक्रमण से बचाने का प्रयास करना सबकी जिम्मेदारी है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश पटेल ने कहा कि लाकडाउन के पहले दिन से ही पूरे ग्राम सभा क्षेत्र में रहने वाले गरीब और भूख से बेहाल जरूरतमंदों को खाद्य पदार्थ की व्यवस्था देकर उन्हें राहत प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी सरकार के साथ हैं और जून माह तक भी यदि लाकडाऊन बढ़ता है तो हम सभी मिल कर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहेंगे।
इस कार्य में उनके साथ मुख्य रुप से ईको स्किल्ड गंगामित्र धर्मेन्द्र पटेल, राजन सिंह, संजय सिंह, डॉ राधेश्याम, राजेश, प्रभुनारायण, रामावतार, संजय, एम लाल, विनोद, विजय शंकर, नरेश आदि लोग शामिल हैं।
सियाराम मिश्रा.