निखिल दुबे की रिपोर्ट /आज दिनांक 1.10.2023 दिन रविवार अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की स्थानीय शाखा तेरापंथ युवक परिषद पटना सिटी जो की रक्तदान के क्षेत्र में अनेकों बार विश्व कृतिमान स्थापित कर चुकी है आज पुनः एक बार मानव सेवा को समर्पित रक्तदान महादान का कार्यक्रम स्थानीय भामाशाह चौक पटना सिटी एवं हाजीगंज कलाबिंद अपार्टमेंट में आयोजन किया था। आज इस रक्तदान महादान को मानते हुए संस्था को आशीर्वाद देने के लिए पतंजलि योगपीठ के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर चिकित्साचिक डॉक्टर नितेश कुमार जी ने जैन णमोकार महामंत्र के उच्चारण के साथ शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने रक्त की अनेकों अनेक बातें लोगों को समझाएं साथी उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्य निरंतर होते रहना चाहिए। मानव सेवा में इससे बड़ा आज कोई कार्य नहीं है। आज की सामाजिक स्थिति में जहां एक ओर लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हैं वही तेरापंथ युवक परिषद रक्तदान कर लोगों को अहिंसा के क्षेत्र से दूर होने का संदेश भी दे रही है उन्होंने अपनी शुभकामनाएं तो दी और कहा जब भी संस्था को उनकी आवश्यकता होगी वह हर तरह से संस्था की मदद को तैयार हैं। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अरिहंत चौरडिया ने रक्तदान की विशेषता बताई और डॉक्टर नितेश जी के बारे में उन्होंने कहा कि आज के इस युग में आयुर्वेद को जीवंत करने का प्रयास है वह सराहनीय है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सदस्यों ने जागरूकता अभियान भी चलाया था आज इस कार्यक्रम में विशाल डुगर, विकास जैन, नितेश जैन, चेतन चंडालिया, सिद्धार्थ घोड़ावत, अरिहंत गोलछा और जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा पटना सिटी के अध्यक्ष बसंत सिंघी, महिला मंडल से सोनू गोलछा, सरिता दुगर एवं मीडिया प्रभारी विकास वेद इत्यादि मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.