प्रिया सिन्हा दिल्ली से / केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा अमेरिकी कंपनी टेस्ला का भारत में स्वागत लेकिन चीन से आयात मंजूर नहीं. नितिन गडकरी ने कहा कि अमित कंपनी टेल से इलेक्ट्रिक वाहनों का भारत में निर्माण करना चाहती है तो स्वागत है. मगर भारत को चीन में निर्मित टेस्ला के वाहनों का आयात करने पर आपत्ति हो सकती है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रायसिना संवाद कार्यक्रम में कहा कि भारत बड़ा बाजार है और यहां सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए काफी संभावनाएं हैं. नितिन गडकरी ने कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अगर भारत में विनिर्माण को तैयार हैं तो वह उनका स्वागत करते हैं. वह भारत से निर्यात कर सकते हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण चीन में करना चाहते हैं और वह भारत में बेचना चाहते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा प्रस्ताव नहीं हो सकता है. पोलैंड के साथ-साथ बेसिक मुद्दों के राजनीतिक समाधान के लिए दोनों पक्षों के बीच सहयोग को और मजबूत किया जाएगा.