प्रिया सिन्हा विशेष रिपोर्ट दिल्ली से / प्रशांत किशोर ने किया ऐलान – कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे, प्रशांत किशोर को खुली छूट देने पर कांग्रेस में हो रहा था विरोध. कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता पार्टी में बड़े बदलाव को लेकर भी चिंतित थे. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और कांग्रेस के बीच सहमति नहीं बन पाई. प्रशांत किशोर चाहते थे कांग्रेस में बड़े स्तर पर बदलाव हो. कांग्रेस पार्टी का कहना चुनाव के लिए विशेष गठित विशेष अधिकार प्राप्त कर समूह में निर्धारित जिम्मेदारी के साथ समूह से जुड़ने का प्रस्ताव दिया था. और प्रशांत किशोर ने इस को ठुकरा दिया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस प्रशांत किशोर के प्रयास और पार्टी को दिए गए सुझाव की सराहना करती है. इस पर जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें कार्य समूह का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने और चुनाव की जिम्मेदारी लेने से कांग्रेस की पेशकश को स्वीकार करने से इनकार किया है. कांग्रेस को मेरी नहीं अच्छी नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है. प्रशांत किशोर को लेकर पार्टी में भरोसे की कमी तो है दूसरी पार्टियों के साथ उनके संबंधों ने इसमें अहम भूमिका निभाई. कांग्रेस पार्टी को प्रशांत किशोर को खुली छूट देने लगातार पार्टी में हो रहा था विरोध.