औरंगाबाद। बिहार में अपराध चरम सीमा पर है। लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल है। ऐसा कोई दिन नहीं है जिसमें दर्जनों हत्या नहीं हो रही है। यह बात भाजपा सांसद सुशील कुमार सिह ने जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता के दौरान कही। सांसद ने कहा कि मौजूदा बिहार सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है। सांसद ने कहा कि जिस पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है या जिन पर सरकार व समाज की सच्चाई दिखाने की जिम्मेदारी है या फिर आम आदमी के जीवन से जुड़ा सवाल है, नीतीश सरकार में उनकी जान का कोई मोल नहीं हैं। हाल के दिनों में चाहे वह पत्रकार विमल यादव की हत्या से जुड़ा मामला हो या फिर औरंगाबाद जिले के नवीनगर में एक किशोर की हत्या हो। ये घटनाएं इस बात की स्पष्ट संकेत हैं कि राज्य में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है, वहीं पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है। इतना सब होने के बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री को अपराध की सूचना नहीं मिल पा रही है या फिर मिल रही है तो वह उसे ग्रहण नहीं करना चाह रहे हैं। सांसद ने कहा कि अपराध होने पर महसूस उस व्यक्ति को होता है, जिसके उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है जिनका परिवार, भाई या फिर पति की हत्याएं हो रही हैं। सांसद ने कहा कि राज्य में नित-प्रतिदिन आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है लेकिन राज्य के मुखिया को वह दिखाई नहीं देता है। यह स्थिति काफी दुखद है, प्रदेश में अराजकता है और जनता तबाह हैं। राज्य के कई जिलों में सुखाड़ की स्थिति पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि सुखाड़ के लिए हम किसी सरकार या पार्टी को जिम्मेदार नहीं मानते हंै। औरंगाबाद जिले में धान की रोपनी न के बराबर हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हवाई सर्वे पर भी सवाल खड़े किए। सांसद ने कहा कि हेलीकॉप्टर से सब कुछ हरा-हरा ही दिखता है। सही जानकारी लेने के लिए सीएम को जमीन पर किसानों के बीच जाकर उनसे बात करनी चाहिए कि कहां ज्यादा बारिश हुई और कहां सुखाड़ की स्थिति है। विद्युत की अनियमितता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में विद्युत की कमी नहीं हैं लेकिन वितरण व्यवस्था में कमी जरूर है। सीएम डीजल पर अनुदान देने की बात कहते हैं, जबकि अब शायद ही ऐसा कोई जगह है, जहां डीजल से कृषि कार्य होता है। डीजल पर अनुदान की बात करना किसानों को मूर्ख बनाने की बातें है। उन्होंने कहा कि आगामी 24 अगस्त को भाजपा का एक विशेष कार्यक्रम औरंगाबाद में आयोजित किया जाएगा जिसमें बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुख्य रूप से भाग लेंगे।