प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /टी.पी.एस. कॉलेज, पटना में जंतु विज्ञान विभाग और MSME-DFO पटना, MSME मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से 05 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले प्रबंधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कराधान (Taxation) विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह ने छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रबंधन अर्थात् मैनेजमेंट के करियर में तेजी से विकास सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया था. MSME-DFO के सहायक निदेशक रविकांत ने कहा कि औपचारिक शिक्षा के साथ -साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण पर आधारित कार्यक्रम आगे चलकर करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होगा. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जंतुविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष सह- प्राध्यापक डॉ॰ ज्योत्सना कुमारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ सानंदा सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में डॉ श्यामल किशोर,डॉ कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ अबु बकर रिज़वी , डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ.हेमलता, डॉ. प्रशांत कुमार,डॉ रूपम ,डॉ अंजली प्रसाद उपस्थित थे।