निखिल दुबे -CIN / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक साथ डिजिटल माध्यम से मुख्य तीन विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, मोदी ने कहा – भारत बांग्लादेश का संबंध नई ऊंचाई पर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शेख हसीना से बातचीत में कहा कि सीमा पर शांति सुरक्षा की बहाली के लिए दोनों देशों के बीच दशकों से लंबित जमीन सीमा समझौता किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों को सजा परीक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत बांग्लादेश में और संपर्क बढ़ाना होगा. प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना ने त्रिपुरा से बांग्लादेश के गंगासागर में रेल संपर्क, 65 किलोमीटर लंबी खुलना मोगला बंदरगाह रेल लाइन, बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल की इकाई का उद्घाटन किया.