प्रिया सिन्हा -CIN मुख्य ब्यूरो / हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला- देश में एक साथ चुनाव असंभव नहीं. नवीन चावला ने कहा कि हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि अगर चुनाव एक साथ कराए गए तो यह सस्ता होगा. पूर्व मुख्य चुनावी नवीन चावला ने कहा कि अगर एक साथ चुनाव कराने होते हैं तो हमें पर्यवेक्षकों के साथ संयुक्त सचिव स्तर के 2022 अधिकारियों की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से नुकसान भी हैं. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने कहा कि एक साथ चुनाव करना अभी असंभव नहीं है. लेकिन इतना आसान भी नहीं है. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि एक आम चुनाव में लगभग 4000 करोड़ की खर्च आते हैं. जबकि विधानसभा का चुनाव कराने में 300 करोड़ का खर्च आता है. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की अगुवाई में असाधारण समिति का गठन किया गया है. जिसमें अभी तक लोगों को भाग लेने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है.