पटना: कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि कभी पूरे देश पर एकछत्र राज करने वाली कांग्रेस आज गांधी परिवार की गुलामी में अपने अंतिम दिन गिन रही है. इस पार्टी में इतनी हिम्मत भी नहीं बची कि अपने गठबंधन में ताल ठोक कर सीटों की मांग कर सकें. आज हाल यह है कि जो पार्टियां कभी कांग्रेस की दया से राजनीति करती थी, वह आज कांग्रेस को सीटों का दान दे रही हैं. दूसरी तरफ इन्हें जो सीटें मिल जाती हैं यह उसी में ख़ुशी से फूल जाते हैं.उन्होंने कहा कि वास्तव में कांग्रेस ने अपने आत्मसम्मान का पूरी तरह विसर्जन कर दिया है. इन्हें जनता की फ़िक्र तो कभी रही ही नहीं और अब तो इन्होने अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं की तरफ देखना भी छोड़ दिया है. यही वजह है कि कांग्रेस तेजी से अपने अंत की तरफ बढ़ रही है.जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की इस कमजोरी का लाभ आज उसी के तथाकथित साथी दल लाभ उठा रहे हैं. भले ही कांग्रेस खुद को इंडी गठबंधन का बॉस समझे लेकिन हकीकत में किसी भी राज्य में उन्हें भाव नहीं मिल रहा. इनके सहयोगी बिना जानकारी दिए अपने प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं. वहीं चुनाव लड़ने के लिए तैयार बैठे इनके नेताओं को मन मसोस कर बैठना पड़ जाता है. सीटों के मुद्दे पर पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने इनकी औकात दिखायी, फिर पंजाब में भी इनका अलायंस टूटा और अब महाराष्ट्र में भी सीट शेयरिंग पर विवाद चल रहा है. दूसरी तरफ बिहार में भी सीट बंटवारे की घोषणा से पहले ही राजद कई उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जगह कोई अन्य दल होता तो वह आत्मचिंतन कर खुद को मजबूत करने की कोशिशों में लगता. लेकिन गुलामी की आदत से लाचार इनके नेता पार्टी हित की बजाए अपने स्वार्थ को साधने में लगे रहते हैं. यही इनके राजनीतिक अंत का कारण बनेगा.