CIN /जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने मीडिया मे जारी बयान में कांग्रेस पर अपने शासनकाल में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण की हकमारी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अधिकारों की परवाह नहीं की और उन्हें उनके सांविधानिक अधिकारों से वंचित किया। कांग्रेस से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 22 फीसदी आरक्षण के प्रावधान के बावजूद कांग्रेस ने इस समुदाय को 5 फीसदी भी आरक्षण देने का काम नहीं किया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद ज्यादातर समय तक देश पर राज किया लेकिन एससी और एसटी समुदाय को महज साढ़े तीन फीसदी आरक्षण देने का काम किया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई दलित संगठन कांग्रेस से बैकलॉग कोटा भरने की मांग करते रहे लेकिन कांग्रेस ने हमेशा उनकी मांगों की अनसुनी की। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने काका कालेलकर आयोग और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाने का काम किया और उसे लागू नहीं किया जिससे वंचितों का उनका सांविधानिक हक नहीं मिल सका।उन्होंने कहा कि आज महज वोट बैंक के लिए जातीय गणना कराने का बात करने वाली कांग्रेस ने कभी भी अपने शासन में जाति आधारित गणना नहीं करायी और लोगों को ठगने का काम किया। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की मौजूदा सरकार एससी और एसटी समुदाय को मिले आरक्षण में क्रीमी लेयर के फैसले को लागू करने को लेकर सहमत नहीं है और खुद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने क्रीमी लेयर की व्यवस्था को लागू नहीं करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन हमेशा से आरक्षण में आरक्षण की व्यवस्था के खिलाफ है।पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बाबा साहब के दिए संविधान में भी क्रीमी लेयर की बात नहीं है साथ ही संविधान में दलितों को आरक्षण भेदभाव के आधार पर दिया गया है ना कि आर्थिक आधार पर। उन्होंने कहा कि आज बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों के लिए महादलित विकास मिशन का गठन किया है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सरकार इस समुदाय के छात्र-छात्राओं को भी आर्थिक तौर पर मदद कर रही है जिससे आज वो अच्छी शिक्षा पा रहे हैं साथ ही उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है।वहीं उन्होंने आरजेडी और लालू प्रसाद यादव पर भी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय का घोर विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि अपने शासनकाल में लालू प्रसाद यादव दलित समुदाय के लोगों को घोंघा और चूहा पकड़वाने की बात करते थे लेकिन वहीं आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के शासनकाल में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के बच्चों के हाथों में कंप्यूटर का माउस है जिसका इस्तेमाल कर आज इस समुदाय के बच्चे सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं।