मौसम खराब होने से पटना-मुम्बई रूट की विमान सेवाएं मंगलवार को प्रभावित हुई हैं। मुम्बई में लगातार बारिश से विमानों की लैंडिंग में दिक्कतें आ रही है. पटना-मुम्बई फ्लाइट संख्या एसजी 6425 के यात्री पिछले 45 मिनट से बस में फंसे रहे। विमान को उड़ान की इजाजत नहीं मिलने से उनकी बोर्डिंग रोक दी गई है। यात्रियों को लौटाकर आगमन एरिया में लाया गया। विमान को पटना से मुम्बई के लिए उड़ान की इजाजत नहीं मिली. मुम्बई आई रनवे पर फिसलन होने की वज़ह से वहां विमानों को उतरने की इजाजत नहीं है।
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने आज मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। स्पाइस जेट की जयपुर मुम्बई फ़्लाइट का पहिया मुम्बई रनवे पर फिसलने की वजह से अभी वहां विमानों की लैंडिंग को रोका गया है । 8.50 बजे तक यात्रियों को फ्लाइट की जानकारी के लिए इंतजार करने को कहा गया है।