पटना, 4 सितम्बर :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार ने निर्भया फंड के तहत महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध रोकथाम (सीसीपीडब्ल्यूसी) की एक योजना लागू की है। सीसीपीडब्ल्यूसी के तहत एक राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) www.cybercrime.gov.in शुरू किया गया है। जिसमें महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों पर विशेष ध्यान देने के साथ ही सभी प्रकार के साइबर अपराधों की रिपोर्ट की जायेगी। सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 भी चालू कर दी गई है। देश के महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए मोदी सरकार दृढ़ संकल्पित है। इसीलिए (सीसीपीडब्ल्यूसी) योजना के तहत गृह मंत्रालय ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 131.60 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है, इसके अलावा, केन्द्रीय एजेंसियों यानी एनसीआरबी, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) और फोरेंसिक विज्ञान सेवा निदेशालय (डीएफएसएस) को 41.45 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।श्री अरविन्द ने कहा कि निर्भया फंड के अंतर्गत कुछ परियोजनाएं प्रौद्योगिकी संचालित हैं। पटना सहित 7 व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर वीडियो निगरानी प्रणालियों के साथ एकीकृत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। वाहन ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म (वीटीपी) के कार्यान्वयन के लिए बिहार सहित 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में निगरानी केंद्र स्थापित किए गए हैं। देश के यशस्वी मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और उनके के खिलाफ साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।