Kaushlendra Pandey : जदयू के प्रदेश सचिव मोहित प्रकाश ने आज कहा है कि चुनाव को लेकर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों का मिल रहा समर्थन अभूतपूर्व है. हर बीतते दिन के साथ बिहार की जनता का उत्साह प्रबल होता जा रहा है. लोगों में प्रधानमन्त्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है, वहीं विपक्षी ठगबंधन के झूठ और दुष्प्रचार से लोग ऊब चुके हैं. जनता के रुख से साफ़ है कि एनडीए के विजय रथ को रोकना विपक्ष के लिए नामुमकिन हो चुका है. उन्होंने कहा कि हकीकत में जनता नमो-नीतीश के सुशासन और राजद-कांग्रेस के जंगलराज दोनों को देख चुकी है. उन्हें पता है कि जहां नमो-नीतीश विकास के पर्याय हैं वहीं राजद-कांग्रेस विनाश के पुरोधा हैं. नमो-नीतीश मोदीराज में जनता को सुरक्षा मिलती है तो राजद-कांग्रेस राज में अपराधियों और घोटालेबाजों को. लोग जानते हैं राजद-कांग्रेस के कारण ही बिहार का विकास दशकों तक बाधित रहा. लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं तो दूर सड़क, बिजली, पानी तक के लिए तरसना पड़ता था. उस समय रसोई गैस के लिए लंबी कतारें लगा करती थीं वहीं आज एक फोन पर सिलिंडर घर तक पहुंच जाता है. मोहित प्रकाश ने कहा कि नमो-नीतीश के कार्यकाल में जनता की जागरूकता में भी जबर्दस्त इजाफा हुआ है. राजद-कांग्रेस के दबे हुए काले कारनामे भी अब खुलकर लोगों के सामने आ चुके हैं. जनता जान चुकी है नमो-नीतीश के लिए जनता ही परिवार है, वहीं राजद-कांग्रेस के लिए उनके परिवार ही प्रमुख हैं. लोगों को पता है कि राजद-कांग्रेस को वोट देने का मतलब देश और बिहार में हुए विकास को गर्त में पहुंचा देना है. बिहार के लोग दुबारा लालटेन युग में नहीं जाने वाले. राजद-कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल की आड़ में परिवार की कंपनियां बने राजद-कांग्रेस की निगाह में ऐसे विकास का कोई महत्व नहीं. उनके निगाह में उनके प्रमुख परिवारों की जमींदारी बचाए रखना ही राजनीति है, युवराजों की संपत्ति बढ़ाना विकास है. उनके लिए भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है, अपराधिक वातावरण ही शांति है और रंगदारी, अपहरण ही उद्योग हैं. इनका बस चले तो बिहार के सभी विकास कार्यों पर ताला लगा कर उसे फिर से दशकों पहले के युग में पहुंचा दें. लेकिन जनता इनका खेल समझती है और इनका मंसूबा कभी कामयाब नहीं होने देगी.