पटना। सारण लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर राजद नेता भोला यादव की उपस्थिति को लेकर भाजपा अब निर्वाचन आयोग तक पहुंच गया है। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज निर्वाचन आयोग पहुंचकर चुनाव संहिता उल्लंघन को लेकर कारवाई करने की मांग की है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भोला यादव एवं छपरा के प्रशासनिक पदाधिकारी पर कारवाई करने की मांग की है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में अरविन्द शर्मा (प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भाजपा), राधिका रमण (संयोजक ,चुनाव प्रबंधन विभाग भाजपा), प्रभात मालाकार ( मीडिया सह प्रभारी भाजपा),मनोज कुमार सिंह (सदस्य चुनाव प्रबंधन विभाग भाजपा) तथा प्रशान्त वर्मा( प्रभारी चुनाव प्रबंधन विभाग भाजपा) शामिल थे। निर्वाचन आयोग को दिए गए एक मांग पत्र में कहा गया है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त के F No 437/6/INST/2016 – CCS Dated 24n May 2017 के तहत वैसे कोई भी मतदाता जो उस विधान सभा या लोकसभा का मतदाता नही है वह उस क्षेत्र में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद रह नहीं सकता और प्रशासन की जवाबदेही थी की ऐसे लोगों को बाहर किया जाए।लेकिन, भोला यादव को मतदान के दिन किस परिरिथति में चुनाव आयोग द्वारा सारण लोकसभा क्षत्र में घूमने दिया गया और उन्हें प्रशासन द्वारा कही रोका भी नही गया तथा न ही गिरफ्तार किया गया, नहीं मुकदमा दर्ज किया गया। जो कि चुनाव आयोग के नियम का खुल्लम-खुला उल्लंघन है।भाजपा चुनाव आयोग से मांग करती है कि और सभी दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाए ।इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नियम के मुताबिक चुनाव के 48 घंटे के पहले अन्य जिला के लोगों को जिलाबदरकिया जाता है, लेकिन सारण में भोला यादव मतदान के दिन वहां मतदान केंद्र पर देखे गये। मुख्यालय प्रभारी ने बताया कि आयोग ने आश्वासन दिया है कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।