पटनाः माननीय मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग द्वारा हस्तांतरित योजनाओं की क्रियाशीलता, संचालन एवं रखरखाव पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार तथा मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति रही।पंचायती राज विभाग से हस्तांतरित वैसी योजनाऐं, जो अब तक वृहत मरम्मत की आवश्यकता अथवा किसी अन्य कारण से बन्द है, इन्हें शीघ्रताशीघ्र चालू करवाने का निदेश दिया गया।
साथ ही वैसे चालू योजनाओं, जिसमें कुछ टोलों को जलापूर्ति प्राप्त नहीं हो रही है, उन टोलों में भी शीघ्र जलापूर्ति पहुँचाने के लिए माननीय मंत्री ने निदेश दिया।जिन योजनाओं में नयी बोरिंग कराकर कार्य कराने की आवश्यकता है, उन योजनाओं को भी शीघ्रताशीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया।माननीय मंत्री ने यह निर्देश दिया कि यथा संभव पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जाय तथा बन्द पाए जाने वाले योजनाओं को चालू कराया जाय। यदि संवेदक द्वारा मरम्मति कार्य में कोताही बरती जाती है तो उनके विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।