कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गिरफ्तारी की निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जी की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है। इस तरह की कार्यवाही से ना तो हम डरेंगे, ना दबेंगे। भाजपा को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान है। हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ते रहेंगे, यात्रा जारी रहेंगी।दूसरे तरफ नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। उनके खिलाफ महाराष्ट्र के उत्तरी शहर में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्होंने यह आदेश जारी किए थे। अधिकारी ने बताया कि आदेश के बाद नासिक पुलिस का एक दल मंगलवार सुबह रत्नागिरी जिले के लिए रवाना हुआ, जहां राणे अभी अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकाल रहे हैं। राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फर्नांडिस ने भी रानी की गिरफ्तारी को गलत बताया.