झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस में सीट बंटवारा के बाद राजद नाराज, मुख्यमंत्री हेमंत से तेजस्वी यादव ने की मुलाकात. राष्ट्रीय जनता दल के अंदरूनी सूत्रों की मान्य तो अगर समझना समझौता नहीं हुआ तो पार्टी के पास कई अन्य विकल्प खुले हुए हैं. पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इसकी पुष्टि भी की है. राष्ट्रीय जनता दल आज 11:00 अपना प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. जब राहुल गांधी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने 20 सीटों का बंटवारा कर रहे थे उसे समय तेजस्वी यादव रांची की प्रतिशत होटल में बैठकर अपनी पार्टी की बैठक कर रहे थे. राष्ट्रीय जनता दल के सूत्रों का कहना है कि हमारे पास तमाम विकल्प मौजूद है कोई भी राजनीतिक दल अपने नेता और कार्यकर्त्ता के मनोभावो के साथ आगे चलता है.