पटना 27 दिसंबर 2024 :बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन का समाचार सुनकर बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार पार्टी का झंडा उनके सम्मान में आधा झुका दिया गया और शोक सभा करके उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के कार्यकाल में रेलवे का कायाकल्प मैंने किया और उसमें उनका पूरा सहयोग मिला। रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए नई ट्रेन दी और रेलवे का किराया कम करने के साथ साथ यात्री सुविधाओं के लिए जो भी कदम उठाए, उसमें मनमोहन सिंह जी का पूरा-पूरा समर्थन और साथ मिला। उनके कार्यकाल में साथ बिताए हुए संस्मरण और बातों को याद करते हुए लालू प्रसाद ने काफी दुखी मन से कहा कि देश ने एक कर्मठ, ईमानदार और विकास की सोच रखने वाला नेता खो दिया है,यह हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से बड़ी क्षति है। नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उनके विजन और सोच के सभी कायल थे और मनमोहन सिंह जी हमेशा देश में विकास के आयाम को मजबूत होते हुए देखना चाहते थे और सभी वर्गों और क्षेत्र को समान रूप से आगे बढ़ने का मौका उन्होंने अपने कार्यकाल में दिया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के प्रांगण में हुए शोक सभा कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री बीनु यादव,प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद,प्रदेश मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, संजय यादव, प्रमोद कुमार राम, भाई अरुण कुमार, निर्भय कुमार अंबेडकर, अभिषेक कुमार सिंह, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रितु जायसवाल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह,उपेंद्र चंद्रवंशी, गणेश कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।और कहा गया कि यह देश के लिए यह अपूरणीय क्षति है।