Kaushlendra Pandey/बोधगया ब्यूरो, 11 अप्रैल 2025 – समाजसेवा और ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त डॉ. श्रीपति त्रिपाठी के जीवन में आज एक गौरवपूर्ण अध्याय जुड़ गया। उनकी धर्मपत्नी को मगध विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। यह अवसर न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा देने वाला बन गया।
दीक्षांत समारोह में जब उनकी अर्धांगिनी को मंच पर बुलाया गया और पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई, तब डॉ. त्रिपाठी की आंखों में गर्व, श्रद्धा और अपार भावनाएं स्पष्ट झलक रही थीं।
इस अवसर पर डॉ. त्रिपाठी ने कहा, “यह उपलब्धि नारीशक्ति के समर्पण, संघर्ष और शिक्षा के प्रति उनके अटूट विश्वास का प्रतीक है। यह क्षण मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण पल है।”
उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके पूरे परिवार के लिए प्रेरणा है और समाज को यह संदेश देती है कि स्त्री शिक्षा ही प्रगति की असली कुंजी है।
डॉ. त्रिपाठी ने इस अवसर पर प्रभु श्री हनुमान का स्मरण करते हुए सभी शुभचिंतकों, परिजनों और शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया और अपनी धर्मपत्नी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह समाचार उन सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जो उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हैं, और यह प्रमाण है कि परिवार और समाज के सहयोग से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
– Country Inside News Agency