Kaushlendra Pandey/
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शराबबंदी कानून जिस तरीके से जमीनी स्तर तक लागू होनी चाहिए थी, वैसा नहीं हुआ है।
कुशवाहा ने यह टिप्पणी तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दी, जिसमें तेजस्वी ने शराबबंदी की विफलता पर सवाल उठाए थे। उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा, “जब तेजस्वी यादव सरकार में थे, तब उन्होंने क्यों नहीं बोला? आज विपक्ष में बैठकर सवाल उठाना आसान है।”
उन्होंने यह भी कहा कि “हम सभी को मिलकर सरकार की मदद करनी चाहिए ताकि शराबबंदी कानून को पूरी तरह लागू किया जा सके।”
भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कुशवाहा ने कहा, “बाबा साहब जिस रास्ते पर देश को ले जाना चाहते थे, हम उस रास्ते से भटक गए हैं। अब वक्त है कि हम संकल्प लें और उनके बताए मार्ग पर चलें।”
मेहुल चौकसी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और उन्हें बिना दबाव के काम करने देना चाहिए।”
यह बयान उपेंद्र कुशवाहा की स्पष्ट राजनीतिक दृष्टिकोण और सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में हलचल मचा सकता हैं