प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट : जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा वीडियोकॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सारण जिला के सभी एसडीओ, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को लोक आस्था का महापर्व छठ को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए आवश्यक निदेश पूर्व में दिया गया था साथ ही सभी थानाध्यक्षों को सभी पंचायतों की पूजा समितियोंएवंजनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर शांति और सद्भाव के वातावरण में पर्व को संपन्न कराने का भी निदेष दिया गया था। इसी क्रम में छठ घाटों पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। छठ घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ गोताखोर, एनडीआरएफ/एसडीआरएफ टीम आदि की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है ताकि नदी, तालाबों की किनारें आयोजित होने वाला छठ महापर्व को संपन्न कराया जा सके। जिलाधिकारी के द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि सभी छठ घाटों का चाहें वे नदियों के किनारे अवस्थित हैं या तालाब/पोखर के पास, घूम-घूम कर स्वयं निरीक्षण कर लें और संतुष्ट हो लें कि कौन से घाट छठ करने योग्य हैं। वैसे घाट जहाँ फिसलन अधिक है या किसी दूसरे कारण से योग्य नही है, उन्हें खतरनाक घोषित करें तथा इसकी सूचना तत्काल वहाँ के स्थानीय लोगों को माइकिंग करा कर बता दें एवं इस घाट पर खतरनाक घाट का फ्लैक्सी लगवा दें।DM के द्वारा स्वयं भी लगातार कई दिनों से छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। कल दिनांक 08.11.2021 को अपराह्न के समय जिलधिकारी के द्वारा एकमा नगर पंचायत के छठ घाटों का जायजा लिया गया। इस दौरान एकमा के कार्यपालक पदाधिकारी श्री अनिरुद्ध कुमार कर्त्तव्य स्थल से अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये गये। इस पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण पूछने के साथ एक दिन का वेतन स्थगित रखने का आदेष दिया गया है साथ ही छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी को अपने कर्त्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाये जाने पर होगी कड़ी अनुशासनिक कारर्वाई की भी चेतावनी दी गयी है। जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी सारण ने दी जानकारी.