कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सार्वजनिक तौर पर इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी ने सबको चौंका कर रख दिया है। जब राहुल गांधी आज यानी कि गुरुवार को संघ मानहानि मामले में मुंबई की शिवड़ी अदालत में पेश हुए तब वहां अदालत में उन्होंने खुद को बेकसूर बताया, जिसके बाद ही उन्हें 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है।
वहीं, अदालत के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने साफ कहा कि – “यह विचारधारा की लड़ाई है और मैं पहले से दस गुना ज्यादा लड़ाई लड़ूंगा…” राहुल ने आगे यह भी कहा कि इस्तीफा देने के बाद से उनपर हमला लगातार हो रहा है… लेकिन मुझे इन हमलों पर मजा आ रहा है”
राहुल गांधी की मानें तो – “यह विचारधारा की लड़ाई है… मैं गरीबों और किसानों के साथ हूं। यह लड़ाई (भाजपा के खिलाफ) जारी रहेगी… आक्रमण हो रहा है… मजा आ रहा है।”
प्रिया सिन्हा