भोजपुर – बिहार ग्राम रक्षा दल का धरना जिले के शाहपुर ब्लॉक मे प्रदेश अध्यक्ष राधा पंडित की अध्यक्षता में की गई तथा एक दूसरे को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि धैर्य की सीमा टूट रही है। संस्था 1962 से ही कार्यरत है। तब से अब तक कितनी सरकारें आईं और चली गईं, लेकिन किसी ने भी ग्राम रक्षा दलों पर ध्यान नहीं दिया और नहीं दे रही है। इस वजह से ग्रामरक्षा दल का भविष्य अंधकारमय हो गया है। ग्राम रक्षा दल के लोग दिन-रात जागकर गांव, समाज एवं देश की रक्षा कर रहे थे, लेकिन सरकार ग्राम रक्षा दल की
चिंता नहीं कर रही है। ये नौजवान दिन-रात पुलिस की सहयोग कर रहे थे। पूनम सिंह ने कहा कि ग्राम रक्षा दलों के मांगों का समर्थन करती हूं और सरकार से आग्रह है कि ग्राम रक्षा दल की उचित मांगें अविलंब पूरा करें।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी मांग है कि 8391 ग्राम रक्षा दल सदस्यों की कचहरी में स्थायी नियुक्ति, ग्राम रक्षा दलों का परिचय पत्र पंचायती राज्य मंत्री ग्राम कचहरी भेजे व एवं ग्राम रक्षा दलों को चतुर्थवर्गीय दर्जा देकर न्यूनतम मजदूरी मुहैया कराई जाए।
उन्होंने सरकार से मांगें पूरी करने की गुहार लगाई। कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस धरना स्थल पर हजारों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के लोग उपस्थित थे।