सहरसा जिला के नोहटा प्रखंड के कला भवन में प्रखंड पदाधिकारी विवेक रंजन अंचलाधिकारी अबू अफसर प्रमुख शमीम अख्तर की अध्यक्षता में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में प्रखंड के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित पर
मुख्तार ने बताया कि बिहार सरकार बाढ़ राहत के तहत छो छो हजार रुपिया दिया जा है। जिसमे नोहट्टा प्रखंड में कुछ गलत डाटा दे दिया गया था जैसे आधार कार्ड में कुछ और नाम है और पासबुक में कुछ और ऐसी समस्या को देखते हुए ओरिया अधिकारी का आदेश आया है कि राशन कार्ड में किसी एक परिवार का आधार कार्ड खाता संख्या दिया जाता है उन परिवार को लाभ दिया जाएगा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनका भी लिस्ट बनाया जा रहा है वरीय अधिकारी को सौंपा जाएगा और उनके बारे में भी बाढ़ राहत की राशि उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी
बाईटः प्रमुख शमीम अख्तर
सहरसा से संवाददाता जनिश आलम की रिपोर्ट