चंडीगढ़,
सांसद और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर से ठगी करने के आरोपी अताउल अंसारी को झारखंड के जामताड़ा इलाके से प्रोडेक्शन रिमांड पर जल्द ही स्थानीय पुलिस टीम पटियाला लाएगी। एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है, जल्द ही सारा खुलासा किया जाएगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर के साथ 23 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने फोन पर खुद को बैंक प्रबंधक बताते हुए धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बुधवार को बताया कि पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर के साथ यह धोखाधड़ी की घटना कुछ दिन पहले हुई. पुलिस ने कहा कि ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि फोन कॉल की पड़ताल के बाद झारखंड के रांची से पंजाब पुलिस की एक टीम ने जालसाज को गिरफ्तार किया.जब कानुन बनाने वालो के साथ ये धोखा हो सकता है तो आम जनता का क्या होगा ,आखिर सरकार साईबर क्राईम को रोकने के लिये आखिर कोई सख्त कदम क्यू नही उठती ये घटनाए आय दिन होते रहते है ।
निखिल दुबे