अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की बौखलाहट पर चेतावनी दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि – “भारत के खिलाफ पाकिस्तान आतंकवाद फैलाना बंद कर दें, नहीं तो हम किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार हैं…” यही नहीं, उन्होंने दो टूक शब्दों में आगे कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होती है तो वह केवल पाक अधिकृत कश्मीर पर ही होगी।
आगे राजनाथ सिंह कहते हैं कि – “कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि भारत बालाकोट एयर स्ट्राइक से बड़े हमले की तैयारी में है… इसका यह मतलब है कि पाकिस्तान मानता है कि भारत ने पाकिस्तान एयर स्ट्राइक किया था…”
राजनाथ सिंह की मानें तो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 में परिवर्तन राज्य में विकास करने के लिए किया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान दुनिया का दरवाजा खटखटा रहा है कि भारत ने गलत किया है। और तो और पाकिस्तान के साथ बातचीत तभी संभव है, जब पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना बंद कर दें। जान लें कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होती है तो वह केवल पाक अधिकृत कश्मीर पर ही होगी।
राजनाथ सिंह यहीं चूप नहीं हुए बल्कि आगे उन्होंने कहा कि – “जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगा था… भारत आजाद हो गया था फिर भी भारत में दो संविधान, दो निशान थे… पहले हालात कुछ और थे, दो संविधान और दो विधान ही नहीं थे, बल्कि दो निशान भी थे… हमारे प्रधानमंत्री ने फैसला किया कि यह नहीं चलेगा… अनुच्छेद 370 के साथ-साथ 35 ए को भी खत्म कर दिया गया है।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां के लोगों की बात रखते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 को अगर टच भी करेंगे तो देश बंट जाएगा… लोग कहते थे कि भारतीय जनता फिर सत्ता में नहीं आ पाएगी… बीजेपी सत्ता बनाने के लिए राजनीति नहीं करती है, बीजेपी देश बनाने के लिए राजनीति करती है…
प्रिया सिन्हा, नई दिल्ली