पटना,
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया है। इससे पहले जेटली की हालत शुक्रवार को बिगड़ गई थी। समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने जेटली के निधन की खबर दी।जेटली (66) को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त को एम्स लाया गया था.
इनके निधन पर
पुर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने कहा की श्री जेटली एक कर्मठ राजनेता थे, जेटली जी के निधन से देश एक बड़ा नेता खो दिया.
कौशलेन्द्र पराशर