मथुरा,
कभी नींद में तो कभी जागते हुए हम सोचते रहते हैं कि काश कहीं फ्री का पैसा मिल जाए, कहीं गिरी हुई नोट दिख जाए पर ऐसा होता नहीं है। पर यूपी के मथुरा में ऐसा ही हुआ है, वहां पिछले कुछ दिनों से एटीएम लोगों पर मेहरबान हो गया है। मथुरा के घंटाघर के पास बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है। 3 सितंबर को सीएमएस कंपनी ने एटीएम में 18 लाख रुपए डाले। इसके बाद एटीएम में तकनीकी खराबी आ गई। तकनीकी खराबी भी ऐसी जो लोगों को सीधा फायदा दे रही थी। लोग 2 हजार निकालें तो उन्हें 20 हजार रुपए मिल रहे थे। लोगों की
बल्ले बल्ले हो गई। कोई 2 तो कोई 5 हजार निकालने के लिए पिन डाले उसे 5 से 10 गुना ज्यादा पैसा मिल रहे थे। और तो और खाते में केवल उतने ही पैसे कट रहे थे जितना वह निकालने के लिए डाला हो। ताज्जुब की बात ये कि किसी ने भी इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई। गार्ड न होने की वजह से लोग पैसा निकालते रहे। शनिवार को जब एक व्यक्ति का 20 हजार के बजाय 50 हजार निकल आया तो वह बैंक पहुंच कर इस मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन फानन में वहां पहुंचकर एटीएम को बंद किया। जांच की तो पता चला कि 10 लाख से ज्यादा रुपए लोगों ने निकाल लिए हैं। अधिकारियों की माने तो जल्द ही सारे पैसे वापस लिए जाएंगे।
पप्पू कुमार