कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने ईडी द्वारा लालू जी के परिजनों के यहां की गई छापेमारी के सन्दर्भ जारी किए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अपने गलत कारनामों पर पर्दा डालने के लिए ईडी द्वारा तथ्यों को तोड़ – मरोड़ कर पेश किया गया है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि लालू जी के परिवार और विशेष रूप से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की छवि को प्रभावित करने के लिए भाजपा द्वारा पूर्व से तैयार स्क्रिप्ट को ईडी द्वारा जारी कर दिया गया है। बयान की भाषा , दर्शाए गए तथ्य और जारी किए गए तस्वीरें हीं बता रहा है कि तथ्यों को तोड़ – मरोड़ कर पेश किया गया है। जिस मामले को साक्ष्य के अभाव में दो-दो बार क्लोज्ड कर दिया गया। उसे राजनीतिक प्रतिशोध में नौ वर्षों बाद एफआईआर किया गया। जब सीबीआई को कोई साक्ष्य नहीं मिला तो ईडी को लगा दिया गया। जनता सब समझ रही है। और समय आने पर जनता हीं जबाव देगी।