गुवाहाटी, पश्चिम बोरागाँव में आज शहीद दिवस के अवसर पर केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल तथा असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा ने ‘शहीद स्मारक क्षेत्र एवं पार्क’ का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। यह स्मारक असम के उन वीर शहीदों के सम्मान में तैयार किया गया है, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि शहीदों का साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति असम के युवाओं को राष्ट्र-निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को देश के प्रति कर्तव्य का बोध कराने का माध्यम है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने भी कहा कि इस स्मारक के माध्यम से असम की जनता, विशेषकर युवा वर्ग, देश की सुरक्षा, सम्मान और विकास के लिए अपनी भूमिका को समझेगा और शहीदों के सपनों को साकार करने में योगदान देगा।
शहीद स्मारक क्षेत्र और पार्क को आधुनिक सुविधाओं और सौंदर्यपूर्ण ढंग से विकसित किया गया है, ताकि नागरिक यहां आकर शहीदों के योगदान को याद कर सकें तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को और मजबूत कर सकें।
— कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी




























