प्रिया सिन्हा -CIN ब्यूरो/गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर पर बैठक में सख्ती के संकेत दिए, पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 10 लोगों को 1 मई से अब तक घाटी में मारा गया. जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ती लक्षित हत्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार की सुरक्षा रणनीति को गहन समीक्षा कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 3 घंटे तक मंथन चला. इस दौरान कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर विशेष रूप से चर्चा की गई. गृह मंत्री अमित शाह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा इंतजाम को और भी मजबूत किया जाए. घाटी में आतंकी संगठनों का स्तर पर लटका देते हुए द्वारा चुनिंदा तरीके से सिलसिलेवार हत्या किए जाने के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में गैर मुस्लिम, सुरक्षाकर्मी,एक कलाकार के साथ स्थानीय निवासी शामिल थे. उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर के उप राज्य पाल मनोज सिन्हा को भी बुलाया गया था. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे और जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने अपने विचार रखे. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ सीआरपीएफ के माध्यम से कुलदीप सिंह और BSF प्रमुख पंकज सिंह से भी इसपर जानकारी ले गई.