प्रिया सिन्हा -CIN ब्यूरो / प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पुनः नोटिस भेजा गया, 13 जून को उपस्थित होना होगा राहुल गांधी को. समाचार पत्र ने 16 रन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नया समन जारी किया गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 3 जून को शामिल होना होगा. इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस दिया था लेकिन विदेश में होने के कारण उन्होंने दूसरी तारीख देने का आग्रह किया था. राहुल गांधी की माताश्री सोनिया गांधी को भी नोटिस मिला हुआ है. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी कोरोना होने के कारण ED में उपस्थित नहीं हो पाए थी.