स्नेहा सिंह /CIN तृणमूल कांग्रेस के नेता राजवंशी समाज के प्रख्यात व्यक्तित्व रायसाहेब ठाकुर पंचानन बर्मा के जन्मभूमि पर उपस्थित होकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल के नागरिकों के मताधिकार, जनकल्याण परियोजनाओं और बंगाल के गौरव की रक्षा में बाधा डाल रही है।
नेताओं ने बताया कि माँ‑माटी‑मानुष सरकार ‘लक्ष्मी भंडार’, ‘कन्याश्री’, ‘कर्मश्री’, ‘पथश्री‑रास्ताश्री’, ‘बंगाल का घर’, ‘तरुण का सपना’ जैसी जनकल्याण परियोजनाएँ जनता तक पहुँचाने में सफल रही हैं, जो केंद्र की अनदेखी के बावजूद बंगाल के विकास का प्रमाण हैं।
तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा बार-बार बंगाल की साहित्य, संस्कृति और महान बुद्धिजीवियों का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि रवींद्रनाथ ठाकुर, राजा राममोहन राय, स्वामी विवेकानंद, ईश्वरचंद्र विद्यासागर जैसे विश्वविख्यात बंगाली व्यक्तियों का कलंकित किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बंगाल की सर्वधर्म समन्वय भूमि पर भाजपा विभाजन की राजनीति कर रही है।
नेताओं ने शपथ ली कि विभाजन और अपमान को बंगाल में प्रवेश नहीं करने देंगे। उन्होंने बताया कि डबल इंजन सरकार के शासन में बंगालियों को ‘बांग्लादेशी’ का ठप्पा लगाकर अत्याचार किया जा रहा है और विभिन्न समुदायों के लोगों पर अन्याय किया जा रहा है।
तृणमूल नेताओं ने सभी को आश्वस्त किया कि लोकतंत्र-विरोधी, बंगाल-विरोधी तानाशाही पार्टी बंगाल में कोई जगह नहीं पाएगी।
जय बंगाल! जय तृणमूल!
— कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी





























