निखिल दुबे की रिपोर्ट /4करोड़ 29 लाख की लागत से डीपीआरसी भवन का मंत्री मुरारी गौतम ने फीता काट किया उद्घाटन, अपर मुख्य सचिव रहे मौजूद। कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ में लिच्छवी भवन के पास चार करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से डीपीआरसी बिल्डिंग का पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग के मिहिर कुमार सिंह कैमूर जिला अधिकारी सावन कुमार, कैमूर डीडीसी गजेंद्र कुमार, सहित काफी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उद्घाटन के बाद मंत्री मुरारी गौतम ने प्रांगण में किया वृक्षारोपण। जिला समाहरणालय के सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ किए बैठक सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का दीया टिप्स और उनको भरपूर सहयोग का कही बात। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बीजेपी सांसद छेदी पासवान और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को भी आना था जो नहीं पहुंचे मंत्री ने उनके नहीं पहुंचने का व्यस्तता का दिया हवाला।मंत्री मुरारी गौतम ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया डीपीआरसी बिल्डिंग के फायदे अनगिनत हैं। हमारे जिले के जितने भी पंचायत प्रतिनिधि हैं उनके ट्रेनिंग की व्यवस्था यत्र तत्र करना पड़ता था जिसको देखते हुए इस बिल्डिंग को बनाया गया है। ट्रेनिंग उनको यहीं पर मिल जाएगा कहीं जाना नहीं पड़ेगा। यह बिल्डिंग 4 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से बनी है जो प्रत्येक जिले में बन रहा है । बिहार का यह दूसरा बिल्डिंग है ईसके पहले मोतिहारी में यह बिल्डिंग उद्घाटन किया जा चुका है । आज रोहतास जिले में डीपीआरसी बिल्डिंग का शिलान्यास होगा। यह सिर्फ ट्रेनिंग सेंटर ही नहीं है बल्कि हमारे नौजवान एग्जाम देने के लिए बाहर जाते थे लेकिन अब ऑनलाइन एग्जाम वह इस बिल्डिंग में ही दे सकेंगे । सभी लोगों को यहां पर बुलाया गया था कुछ जरूरी कार्यों से ही बहुत लोग नहीं भी पहुंच पाए ।