सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया के कहने पर सुशांत के घर में मंगाए जाते थे ड्रग्स, दीपेश सांवत ने NCB को बताया. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं, सुशांत के हाउस स्टाफ दीपेश सावंत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को पूछताछ में बताया है कि रिया चक्रवर्ती के कहने पर वो घर में ड्रग्स लाता था. कहा जा रहा है कि दीपेश ने रिया के खिलाफ गवाही दी है. NCB की टीम ने रात भर दीपेश से पूछताछ की है. बता दें कि दीपेश सांवत वो शख्स हैं, जो सुशांत की संदिग्ध मौत के वक्त घर में मौजूद थे. सांवत को NCB ने शनिवार को गिरफ्तार किया था.शोविक ने भी किए कई खुलासे. रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक ने भी अपनी बहन के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB को कई अहम जानकारियां दी हैं. शोविक ने खुद कहा है कि उसकी बहन ड्रग्स लेती हैं. रिया को भी इस केस में NCB ने रविवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रिया को शोविक के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी. ऐसे में रिया की गिरफ्तारी भी हो सकती है.शुक्रवार को NCB ने मुंबई में रिया के घर पर छापेमारी की थी. इसी दौरान उनके भाई शोविक को पूछताछ के लिए ले जाया गया था. बाद में देर रात NCB ने उनके गिरफ्तारी का अधिकारिक ऐलान कर दिया था.अब तक 7 गिरफ्तारी.अब तक इस केस में NCB ने 7 लोगों को गिरप्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में रिया का भाई शोविक, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, विलात्रा, अब्बास लखानी, करन अरोड़ा और अब्देल बासित परिहार है. हालांकि, कैजान को शुक्रवार को मुंबई की एक कोर्ट ने जमानत दे दी. शोविक चक्रवर्ती और उनके हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) कानून के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों को 9 सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया है.
पुष्कर की रिपोर्ट.