उत्तर प्रदेश के मथुरा में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत और हर घर जल जैसी बड़ी योजनाओं के बाद अब पूरे देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने की मुहिम छेड़ दिए हैं। आपको याद होगा कि 15 अगस्त के दिन लाल किले से पीएम मोदी जी ने ऐलान कर दिया था कि अब भारत प्लास्टिक प्रदुषण से मुक्त होगा और पनी ही बातों को सच करते नज़र आ रहे हैं मोदी जी।
आपके मन में सवाल ज़रूर आ रहा होगा कि भला यह सिंगल यूज़ प्लास्टिक क्या है और तो और इसके दायरे में कौन-कौन से प्रोडक्ट आते हैं???
सिंगल यूज़ प्लास्टिक उसे कहते हैं जिसका इस्तेमाल हम बस एक बार ही करते हैं। हमारे रोजमर्रा के ज़िंदगी में कुछ ऐसे प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स हैं जिसे हम एक बार इस्तेमाल कर के फेंक देते हैं और इसी तरह के प्लास्टिक को सिंगल यूज़ प्लास्टिक कहते हैं। बता दें कि इसे डिस्पोजेबल प्लास्टिक के नाम से भी जाना जाता है।
सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रोडक्ट्स की बात करें तो इसमें प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक के बोतलें, स्ट्रॉ, कप, कॉफी कप, प्लेट्स, गिफ्ट रैपर्स आदि शामिल हैं।
मोदी के साथ भारतीय रेलवे –
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सराहनीय पहल को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने 2 अक्टूबर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। साथ ही सभी मंत्रालयों में भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने का फैसला लागू हो गया है।
प्रिया सिन्हा