बिहार-संजय कुमार,
बिहार में साल 2020 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां झारखंड की तरह भाजपा को हराने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राज्य के अपनी पुरानी सहयोगी पार्टी के साथ जाने के लिए तैयार बैठे हैं और इसका इशारा राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने खुद दिया है। रघुवंश प्रसाद का कहना है कि सभी गैर-भाजपा दलों के लिए यह बेहद जरूरी है कि वह ज़रूर से साथ आएं।
रघुवंश प्रसाद ने आगे विस्तार से यह बात कही कि, ‘सभी गैर भाजपा पार्टियों के लिए यह जरूरी है, चाहे वह कोई भी हो, नीतीश कुमार या कोई अन्य ए, बी, सी, डी अच्छी या बुरी कि वह भाजपा के खिलाफ साथ आएं… हम किसी को पसंद या फिर चुनाव नहीं करने वाले हैं। हम भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए किसी के साथ भी हाथ मिला सकते हैं…’
वहीं, राजद इस चुनाव में अपने पुराने चेहरों को एकबार फिर से फ्रंट पर लाने की कोशिशों में पुरी तरह से जुटे हुए हैं और तो और इसके अलावा वह अपनी सियासी चाल और सियासी चरित्र भी बदलने के लिए शिद्दत से जुटे हुए हैं। देखा जाए तो मुस्लिम और यादवों को अपना वौटबैंक मानने वाली राजद ने जगदानंद सिंह जैसे सवर्ण को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर इसके संकेत साफ दे दिए हैं।