पटना, रोहित कुमार
पटना में इनदिनों अपराधियो के हौसले बुलंद नजर आ रहे है इसी की बानगी देखने को मिली जहाँ दिनदहाड़े शालीमार कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारी अनीसाबाद के पोस्ट ऑफिस से पैसा निकाल कर जैसे ही बाहर निकले पहले से घात लगाए अपराधियो ने दो लाख अड़तीस हजार लूट कर फरार हो गए लोगो ने अपराधियो का पीछा भी किया उसके बावजूद अपराधी फरार हो चुके थे पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच में जुट गई लेकिन दिनदहाड़े इस वारदात से साफ हो गया अपराधी मस्त नजर आ रहे है पुलिस पस्त लूट की घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में घटी है.