नई दिल्ली,
जामनगर हाउस में नामांकन पत्र भरने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वहां पहले से मौजूद निर्दलीय उम्मीदवारों के विरोध के कारण ढाई घंटे से भी ज्यादा वक्त से फंसे हैं। वह 12 बजे के आसपास ही जामनगर हाउस स्थित डीएम दफ्तर पहुंच गए थे, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवारों ने उन्हें तुरंत एंट्री देने से यह कहकर रोका कि वे पहले से यहां अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जबकि केजरीवाल का टोकन नंबर 45 है। सीएम तब से रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
केजरीवाल जब नामांकन के लिए पहुंचे तो निर्दलीय उम्मीदवारों ने उन्हें सीधे एंट्री देने का विरोध किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये उम्मीदवार वहां काफी देर से मौजूद थे। उम्मीदवारों ने इसके खिलाफ नारेबाजी की और पर्चे उछाले। बता दें कि केजरीवाल सोमवार को भी रोड शो के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे, लेकिन लेट हो जाने के कारण वे नामांकन दाखिल नहीं कर पाए थे।