प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /राजधानी की सड़को पर चला निगम का बुलडोजर ,स्मार्ट सिटी के तहत अतिक्रमणमुक्त होगा पटना.राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सड़कों पर अवैध कब्जा जमाने वाले लोगों पर कार्रवाई युद्ध स्तर पर चल रही है। एक ओर जहां पटना में मेट्रो रेल के परिचालन का भूमिगत कार्य चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ पटना के व्यस्तम इलाकों में जगह-जगह अतिक्रमण किये गये हैं, जिसे हटाने का कार्य चल रहा है।सोमवार को पटना के पॉश इलाका सैदपुर, राजेंद्रनगर, दीनकरचौक, नाला रोड, ठाकुरबारी रोड जैसे इलाकों में अतिक्रमण को हटाने का कार्य निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि पटना में आए दिन यातायात सम्बन्धी समस्याएं देखने को मिलती है। वहीं सड़कों के किनारे अवैध रूप से कब्जा जमाए रहने के कारण जाम की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ता है। पटना के कई पॉश इलाकों में निजी स्कूलों के दर्जनों वाहन सड़क किनारे लगे होते हैं, जिसकी सुध लेने वाला कोई है।हालांकि अतिक्रमण हटाने के अभियान को तेजी लाने में निगम प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। दरअसल, निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के बाद शाम ढलते ही उन जगहों पर इंक्रोचमेंट फिर से देखा जाता है। ऐसे में निगम द्वारा अतिक्रमणकारियों से जुर्माना राशि भी वसूली जा रही है।