प्रिया सिन्हा, शारदा ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर नेशनल साइंस ओलिंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस खास प्रतियोगिता में स्कूल ने 4 मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन के अलावा कुल 32 मेडल अपने नाम किए है।
बता दें कि चौथी कक्षा के कार्तिकेय वर्मा, छठी कक्षा के शान सहाय, सातवी कक्षी के शौर्य ओझा और रिशन सिंह को मेडल्स ऑफ डिस्टिंक्शन मिला है। साथ ही 11 बच्चों को गोल्ड मेडल, 11 छात्रों को सिल्वर मेडल और 10 छात्रों को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए।
साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रंजना स्वरुप ने बच्चों की मेहनत की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया, ताकि वह आगे भी इसी तरह मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन करें।
प्राचार्या ने विद्यालय परिवार की तरफ से उन बच्चों के मार्गदर्शक शिक्षक एवं अभिभावकों को भी बधाई दी है।