पटना, २७ फ़रवरी। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन महाकवि काशीनाथ पाण्डेय की जयंती पर आगामी ८ मार्च को स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध के छात्र–छात्राओं के लिए ‘महाकवि काशीनाथ पाण्डेय स्मृति व्याख्यान प्रतियोगिता‘ का आयोजन करेगा। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रगण भाग ले रहे हैं। जिस महाविद्यालय के अधिकतम छात्र पदक प्राप्त करने में सफल होंगे, उसे इस वर्ष का ‘सकल विजेता‘ घोषित किया जाएगा और उस महाविद्यालय को हस्तांतरणीय स्मृतिका प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर सम्मेलन द्वारा प्रकाशित महाकवि के काव्य–संग्रह ‘कुछ पूजा के आयोजन सा होने लगता‘ का लोकार्पण भी संपन्न होगा।
यह निर्णय गुरुवार को सम्मेलन सभागार में आयोजित सम्मेलन की कार्य समिति की बैठक में लिया गया। इस आयोजन के संचालन का दायित्व सम्मेलन की कला मंत्री डा पल्लवी विश्वास को दिया गया है। बैठक के बाद जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने बताया है कि सम्मेलन का शताब्दी–समारोह अप्रैल महीने दूसरे या तीसरे शनिवार को आयोजित होगा। इस संबंध में मुख्य अतिथि की स्वीकृति–पत्र प्राप्त होने के बाद तिथि की घोषणा की जाएगी। यह महोत्सव दो दिवसीय होगा।
सम्मेलन अध्यक्ष डा सुलभ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सम्मेलन के प्रधानमंत्री डा शिववंश पाण्डेय, डा मधु वर्मा, डा कल्याणी कुसुम सिंह, डा भूपेन्द्र कलसी, योगेन्द्र प्रसाद मिश्र, राज कुमार प्रेमी, डा शांति ओझा, डा विनय कुमार विष्णुपुरी, डा पल्लवी विश्वास, सुनील कुमार दूबे, डा शालिनी पाण्डेय, डा नागेश्वर यादव, डा सुलक्ष्मी कुमारी तथा श्रीकांत सत्यदर्शी उपस्थित थे।
कौशलेन्द्र पाण्डेय