राकेश कुमार, मुख्य संवाददाता. बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। जो एक चिंता का विषय है। पूरे देश की बात करे तो संक्रमितों की संख्या सवा लाख को पार कर चुका है. जबकि बिहार में आंकड़ा 2269 हो चुका है। बिहार सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से लॉकडाउन में दी जा रही ढील पर सवाल उठने लगे है। अब तक पूरे देश में कोरोना वायरस से कुल 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सात राज्यों कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये चेतावनी दी है। डब्लूएचओ ने बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, चंडीगढ़, और तमिलनाडु राज्यों को और अधिक सावधानी बरतने की सलाह देते हुए लॉकडाउन में छूट नहीं देने की अपील की है।
इन राज्यों में पिछले दो सप्ताह के कोरोना के बढ़ते रिकॉर्ड का आकलन किया गया। डब्लूएचओ ने माना की इन राज्यों में लॉकडाउन का प्रतिबंध सख्ती से जारी रखने की जरूरत है। कुछ दिनों में भारत के इन राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी के साथ उछाल देखने को मिला हैं। जो खतरनाक साबित हो सकता हैं। सरकार को लॉकडाउन में ज्यादा छूट नहीं देनी चाहिए। इससे स्थिति और भी ख़राब हो सकती हैं।